Mandi: परिवार को कमरों में बंद कर 50 हजार की नकदी व चांदी के सिक्के ले उड़े चोर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 10:20 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (विनोद): जोगिंद्रनगर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात सारली गांव में हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि उन्होंने घर में सो रहे परिवार के सदस्यों को उनके ही कमरों में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और इसके बाद ऊपरी मंजिल में बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार देर रात चोर घर में दाखिल हुए और सबसे पहले उन कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, जिनमें परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे।

इसके बाद ऊपरी मंजिल पर स्थित सभी कमरों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने अलमारियां, ट्रंक, संदूक और यहां तक कि बच्चों के स्कूल बैग तक खंगाल डाले। पीड़ित परिवार की सदस्य नीतिका वर्मा ने बताया कि सुबह जब वह उठी तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया, जिससे वह घबरा गई। किसी तरह दरवाजा खुलवाने के बाद जब वह ऊपरी मंजिल पर पहुंची तो वहां का मंजर देखकर होश उड़ गए। सभी कमरों के दरवाजे खुले थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर में रखी कुछ नकदी, मोबाइल चार्जर सहित अन्य सामान ले उड़े।

उसने बताया कि वह सिलाई का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। सिलाई मशीन के पास रखी मेहनत की कमाई तक चोर चुरा ले गए। उल्लेखनीय है कि नीतिका के पति मूलराज वर्मा का पिछले वर्ष निधन हो चुका है। पहले से ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा यह परिवार अब इस चोरी की घटना के बाद भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अन्य साक्ष्य जुटाए। इसी दौरान जोगिंद्रनगर क्षेत्र में चोरों ने एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

यौरा गांव से सटे दमेहड़ गांव की निवासी सुधा देवी के घर से चोरों ने करीब 50 हजार रुपए नकद और चांदी के पांच सिक्के चुरा लिए। बताया जा रहा है कि सुधा देवी अपना घर बंद कर दिल्ली में अपने बच्चों के पास गई हुई थीं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी कर ली। इसके अलावा चोरों ने दमेहड़ गांव में ही एक अन्य घर का ताला तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन घर के लोगों के जाग जाने पर चोर मौके से फरार हो गए। इस घटना से ग्रामीणों में भारी रोष और भय का माहौल है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News