Mandi: चिट्टा तस्कर को पकड़वाने पर मिलेगा 21 हजार का नकद ईनाम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 08:18 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (ब्यूरो): जाेगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में चिट्टा काे खत्म करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जीवन ठाकुर ने बुधवार को विशेष अभियान का आगाज किया। जीवन ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर ऐलान किया कि जो जाेगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में चिट्टा और अन्य नशा तस्करी करने वाले को पकड़वाने में मदद करेगा, उसे वे 21,000 रुपए की ईनाम राशि देकर सम्मानित करेंगे तथा पकड़वाने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

बुधवार को जोगिंद्रनगर में चि्टटा के नशे पर रोक लगाने के लिए जागरूकता रैली निकाली जिसमें सभी पंचायतों से 10-10 लोग शामिल हुए। जीवन ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में 10 लोगों की नशा विरोधी कमेटियां बनाई गई हैं जोकि अपनी पंचायत के गांवों में जाकर लाेगों को चिट्टे और नशा काे मिटाने के लिए जागरूक करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News