SPU : JOA (IT) भर्ती के लिए 20 परीक्षा केंद्रों में 4674 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 07:00 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी द्वारा वीरवार को जेओए (आईटी) की भर्ती के लिए परीक्षा प्रदेश भर में 20 परीक्षा केंद्रों में कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट आयोजित किया गया। 3 सत्रों में करवाई गई इस परीक्षा में कुल 4674 अभ्यर्थियों उपस्थित हुए। सुबह पहले सत्र में 1762, दोपहर के सत्र में 1152 और सायं सत्र में 1760 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक इंजीनियर सुनील वर्मा ने बताया कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक केंद्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी इस परीक्षा का निरीक्षण किया।
PunjabKesari
परीक्षा के संचालन के लिए विश्वविद्यालय में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जिसके द्वारा इस परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी की गई। आचार्य देवदत्त शर्मा कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय के नेतृत्व में पहली बार प्रदेश में सीबीटी के माध्यम से यह परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बता दें कि जेओए (आईटी) के 25 पदों के लिए 7645 आवेदन आए थे। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के 10 जिलों में परीक्षा केंद्रों में कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट करवाया गया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News