25 दिसम्बर को होने वाली JOA IT परीक्षा रद्द, नए सिरे से होगी, आयोग तय करेगा तारीख

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 10:29 PM (IST)

शिमला/हमीरपुर (रमेश सिंगटा/राजीव): हिमाचल प्रदेश में एक और परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। अबकी बारी जूनियर ऑफिस असिस्टैंट जेओए आईटी का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया। 2 अभ्यर्थियों से कुल 5 लाख में सौदा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की मुखिया एवं तेजतर्रार एडीजीपी सतवंत अटवाल ने शिकायत पर पैनी नजर रखी। तथ्यों की जांच के लिए विजीलैंस की टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमीरपुर में आयोग की वरिष्ठ अधीक्षक सहित उनके बेटेे व एक दलाल समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 अभ्यर्थी भी शामिल हैं। महिला आयोग में सीक्रेसी ब्रांच में कार्यरत है। पूछताछ के दौरान विजीलैंस यह भी पता लगाएगी कि कहीं प्रदेश में दूसरी जगह भी यह पेपर लीक तो नहीं हुआ है या फिर केवल एक ही जगह ऐसा हुआ। 

उधर, विजीलैंस की कार्रवाई के बाद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 25 दिसम्बर को होने वाला जेओए आईटी का पेपर रद्द करने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने की है। आयोग ने मई 2022 में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट आईटी के 198 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अक्तूबर 2022 में 121 पद जोड़े जाने के बाद पदों की संख्या बढ़कर 319 हो गई। इन पदों के लिए 103344 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। छंटनी परीक्षा 25 दिसम्बर 2022 रविवार को आयोजित की जानी थी। परीक्षा अब नए सिरे से आयोजित होगी। कब होगी यह तारीख आयोग ही तय करेगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News