19 दिनों से क्रमिक अनशन पर JOA IT के अभ्यर्थी, चंदा मांगकर जुटा रहे दो वक्त की रोटी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 04:31 PM (IST)

शिमला (संतोष): जेओए (आईटी) पोस्ट कोड-817 के परिणाम घोषित करने को लेकर विधानसभा के पास चौड़ा मैदान में रेन शैल्टर में 19 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है, लेकिन सरकार इनकी सुध नहीं ले रही है। इनके लिए सब कमेटी का भी गठन किया गया है लेकिन अभी तक सब कमेटी की एक भी बैठक न होने से अभ्यर्थियों सहित इनके अभिभावकों में घोर निराशा छाई हुई है। सर्द मौसम में भी इनके हौसले नहीं डगमगा रहे हैं और यहां तक कि युवतियां भी पूरा साथ दे रही हैं और रेन शैल्टर में ही रातें बिता रही हैं। दो वक्त की रोटी के लिए लोगों से चंदा लेकर गुजारा कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों सौरभ, अमरदीप, अभिषेक, दीपक कुमार, संदीप, आशीष ठाकुर, विकास, रोहित सकलानी, हीना, पूनम, नीलम, ज्योति पंवार, सुमन कपूर, ममता, चेतना, रविंद्र वर्मा व प्रमोद आदि का कहना है कि युवाओं में सरकार के प्रति निराशा छाई हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक परिणाम घोषित नहीं होता है, युवा यहां से उठने को तैयार नहीं हैं, चाहे इसके लिए उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भीख क्यों न मांगनी पड़े।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News