मंडी के जितेश कुमार को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री पुलिस अवार्ड

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 09:56 PM (IST)

पंडोह: मंडी जिला के घौड गांव में जन्मे जितेश कुमार शर्मा को 26 जनवरी, 2020 को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से नवाजा जाएगा। बताते चलें कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रेरणार्थ यह पुरस्कार दिया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्रदान करने की योजना वर्ष 2016 से आरंभ की गई है। वर्ष 2017-18 के लिए कुल 560 नाम प्राप्त हुए, जिनमें से 245 पुलिस अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्री के पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए पदक के लिए पात्र माना गया है, जिसमें पुलिस निरीक्षक जितेश शर्मा का नाम भी शामिल है।

रांची में बतौर इंस्पैक्टर सेवारत हैं जितेश

जितेश शर्मा ने अपना पुलिस करियर तृतीय भारतीय रिजर्व वाहिनी पंडोह से बतौर कांस्टेबल आरंभ किया था। पुलिस मुख्यालय शिमला, वायरलैस मुख्यालय खलीहणी में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हंै और उसके बाद वे सीआरपीएफ  में बतौर सब इंस्पैक्टर तैनात हुए और आजकल रांची में बतौर इंस्पैक्टर सेवारत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News