Himachal: आपदा प्रभावित मंडी में 250 सड़कें और 14 पुल क्षतिग्रस्त, मंत्री विक्रमादित्य बोले-राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 12:40 PM (IST)

जाेगिंद्रनगर (लक्की): राज्य के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीते कल मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नाचन, सराज विधानसभा क्षेत्र तथा थुनाग में भूस्खलन और अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई भीषण बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते मंडी जिला में लगभग 250 सड़कों और 14 पुलों को गंभीर क्षति पहुंची है। इनमें से 6 पुल थुनाग उपमंडल के अंतर्गत आते हैं। वर्तमान में सरकार द्वारा युद्धस्तर पर राहत और पुनर्वास कार्य किए जा रहे हैं ताकि जनजीवन को शीघ्र सामान्य स्थिति में लाया जा सके।
थुनाग में बहने वाली खड्ड को चैनलाइज करने की तलाशी जा रही संभावनाएं
मंत्री ने बताया कि थुनाग को बगस्याड की ओर और जंजैहली को करसोग की ओर सड़क संपर्क से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रभावित इलाकों में आवश्यक वस्तुएं, चिकित्सा सेवाएं और अन्य बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाना है। उन्होंने यह भी कहा कि थुनाग में बहने वाली खड्ड (नदी) को चैनलाइज करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं ताकि भविष्य में निजी व सार्वजनिक संपत्तियों को होने वाले नुक्सान को रोका जा सके। विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कि बाघा-पंगलियूर के मध्य वैली ब्रिज का शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायत गवाड़ के अंतर्गत चड्डा नाला, पीहण व फगवार सड़क मार्गों को भी लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लेकर उनका पुनर्निर्माण किया जाएगा।
हर प्रभावित व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही राहत सामग्री
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार इस आपदा को गंभीरता से लेते हुए हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग कर रही है। राहत सामग्री हैलीकॉप्टर, छोटी गाड़ियां, खच्चर, गृह रक्षक बल और पोर्टर की मदद से दूरदराज के इलाकों में पहुंचाई जा रही है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा स्टाफ, जरूरी दवाइयां और प्राथमिक चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं ताकि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
शब्दों में बयां नहीं कर सकते आपदा प्रभाविताें की पीड़ा
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों की पीड़ा को भलीभांति समझती है और उन्हें पुनः अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों की पीड़ा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और हमारा प्रयास है कि हर परिवार को राहत मिले और वे जल्द सामान्य जीवन जी सकें।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक