कुदरत का कहर: मंडी में फिर फटा बादल, चौहरघाटी में भारी तबाही

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 10:00 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। मंडी जिले की चौहरघाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया। लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर भागे।

अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है। 

पानी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते सब कुछ तबाह हो गया। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News