ठियोग-हाटकोटी सड़क पर हादसा, पिकअप जीप के खाई मेें गिरने से 28 लोग घायल
punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 07:08 PM (IST)

ठियोग (मनीष): ठियोग-हाटकोटी सड़क पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा हादसा सुबह उस समय पेश आया, जब लोगों से भरी एक पिकअप जीप खाई में गई। बताया जा रहा है कि पिकअप जीप हरियाणा के झज्जर से रोहड़ू मंढोल जा रही थी कि अचानक खोल गली के पास सामने से आ रही गाड़ी से बचाव करते हुए पत्थर के ढेर के ऊपर से 10 फुट नीचे खाई की ओर पलट गई। गाड़ी में 28 लोग सवार थे। घटना के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की और इसकी सूचना ठियोग पुलिस थाना को दी, जिसके बाद पुलिस चौकी ठियोग से जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी दलीप टेक्टा ने कहा कि जैसे ही उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली तो अस्पताल में व्यवस्था की गई, जिसके बाद सभी घायलों का उपचार शुरू किया। उन्होंने कहा कि कुछ घायलों की स्थिति को देखकर उन्हें शिमला भेज दिया गया है। वहीं बचे लोगों का डाॅक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। पुलिस भी घटना स्थल पर जाकर घटना के कारणों की जांच में जुट गई है, जिसके बाद पता चल पाएगा कि घटना किन कारणों से हुई है, लेकिन इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
घायलों की सूची
घायलों में गांव देवरा कैथल निवासी सुमित पुत्र धर्मवीर, रवि पुत्र कृष्ण, अनुज पुत्र ईशम सिंह, बिट्टू पुत्र धर्मवीर, कश्मीर सिंह पुत्र रामकुमार, विशाल पुत्र गुरनाम, संदीप पुत्र श्री चंद के अलावा राजेश पुत्र नारवी राम गांव उमरी जिला कुरुक्षेत्र, सुनील पुत्र राजकुमार गांव रामगढ़ करनाल, गुरमीत पुत्र पालाराम, गौरव पुत्र सुभाष केडउक कैथल, प्रवीण कुमार पुत्र जुम्मा राम, जोगेंद्र पुत्र दयाराम, सेंटी पुत्र रामेश्वर, रणजीत सिंह पुत्र बाबूराम, रवि पुत्र हुकुम सिंह, सुरजीत सिंह पुत्र बाबूराम, विकास पुत्र भामूराम गांव कुंजपुरा करनाल, गोपाल पुत्र संजू गांव गोरे जिला कैथल, अंकित पुत्र शीश पाल, संदीप पुत्र मियां सिंह, शेखर पुत्र राजेश गांव केवडग कैथल, शुभम पुत्र देवानंद पेहवा कुरुक्षेत्र, सोमनाथ पुत्र पलाराम जिला करनाल, गोल्डी कुमार पुत्र सुभाष चंद्र गांव बनेहड़ा खेड़ा करनाल तथा श्याम लाल पुत्र सुखराम गांव खनोखर जिला मंडी शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here