विद्युत विभाग में कार्यरत JE की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 10:14 PM (IST)

गोहर/जंजैहली(ख्यालीराम): पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत उपतहसील छतरी के लस्सी गांव के विद्युत विभाग में कार्यरत एक जेई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजेश कुमार (35) पुत्र पूर्ण चंद निवासी लस्सी विद्युत सब डिवीजन छतरी में बतौर जेई तैनात था। शनिवार को सड़क किनारे संदिग्ध हालात में उसका शव मिला। स्थानीय पंचायत प्रधान अजित कुमार ने पुलिस को सूचित किया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव पर पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। मंडी से फोरैंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया ताकि मौत के कारणों के सही तथ्य सामने आ सकें।
इलाके में पुलिस चौकी खोलने की मांग उठी
लोगों का कहना है कि छतरी क्षेत्र में साल दर साल रहस्यमयी परिस्थितियों में इस प्रकार के हादसे सामने आते रहे हैं, जिस कारण इलाके में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस चौकी खोलने की मांग उठने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस चौकी होना अति आवश्यक है। हालांकि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने वर्ष 2016 में चौकी खोलने की घोषणा थी लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद तत्कालीन सरकार ने मामले को ठंडे बस्ते में डाला और बगस्याड़ में चौकी खोली थी, जिसे वर्तमान सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया है।
क्या कहती हैं डीएसपी करसोग
डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुलिस घटना की हकीकत जानने के लिए मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। फोरैंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here