करसोग में जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 06:19 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम) : उपमंडल करसोग में देर रात जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार को देर रात करसोग में माहूंनाग के समीप टटमो गांव में जेसीबी एचपी 31 बी-5348 अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट नीचे लुढ़क कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक कार्य पूरा करने के पश्चात जेसीबी लेकर अपने किराए के कमरे की ओर जा रहा था, लेकिन इस दौरान अचानक जेसीबी अनियंत्रित हो गई और सड़क से बाहर पलट गई, और खेत में जा गिरी। जिसमें चालक राजेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल गांव सताली डाकघर बल्ह चुरानी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर स्थानीय लोगो की मदद से चालक को उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन यहां पर उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर ने बताया कि देर रात करसोग के माहूंनाग के समीप टटमों में एक जेसीबी मशीन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक ने आईजीएमसी में उपचाए के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की छानबीन जारी है।