मंडी के नेरचौक में छत से गिरकर जेबीटी प्रशिक्षु की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 07:06 PM (IST)

नेरचौक (ब्यूरो): मंडी जिले के उपमंडल बल्ह के नेरचौक में युवती की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है। युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके चलते पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मामला वीरवार शाम का बताया जा रहा है। युवती नेरचौक में एक निजी शिक्षण संस्थान में जेबीटी का कोर्स कर रही थी और नेरचौक में ही किराए के कमरे में रहती थी। शाम को 9 बजे के लगभग यह हादसा हुआ है।
मकान मालिक ने युवती के पिता को दी सूचना
मृतका के पिता हरि सिंह निवासी गांव छमार बालीचौकी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी हीरामणि (24) जेबीटी की ट्रेनिंग करती थी। वह रत्ती रोड नेरचौक में रूप लाल के मकान में किराए के कमरे में रहती थी। रात को करीब 9 बजे मकान मालिक रूप लाल ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी छत से गिर गई है और उसे मेडिकल काॅलेज नेरचौक लाया गया है। जब पिता परिवार सहित मेडिकल काॅलेज पहुंचा तो इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका के रिश्तेदार व माता-पिता पुलिस थाना बल्ह पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
युवती के क्वार्टर में मिला हैल्मेट और चाबी
परिवार के सदस्यों ने बेटी के क्वार्टर में जांच की तो क्वार्टर में एक हैल्मेट और चाबी पाई गई जबकि मृत युवती के पास कोई स्कूटी नहीं थी। वहीं मकान मालिक ने बताया कि तीसरी मंजिल में हेमराज नामक व्यक्ति किराए पर रहता है जो वन विभाग में फोरैस्ट गार्ड के पद पर तैनात है। यह हैल्मेट उसी का है। पुलिस द्वारा फोन की जांच करने पर पाया गया कि हेमराज और हीरामणि आपस में चैट करते थे।
पिता का आरोप-युवक से तंग आकर बेटी ने छलांग लगाई
पिता ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक से तंग आकर बेटी ने छलांग लगाई है, जिस पर बल्ह पुलिस थाना में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है। फोरैंसिक टीम ने भी घटनास्थल और कमरे से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस द्वारा कथित आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here