Shimla: लवी मेले में प्लॉट आबंटन में बोली में भाग लेने पर जेबीटी अध्यापक सस्पैंड

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:04 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): उपमंडल रामपुर दुर्गम क्षेत्र स्कूल के जेबीटी अध्यापक को लवी मेले में प्लॉट आबंटन प्रकिया में बोली लगाने व ड्यूटी से नदारद रहने पर निलंबित कर दिया है। जेबीटी अध्यापक सराहन खंड के रूणपु स्कूल में तैनात है। सरकारी सेवा में रहते हुए निजी व्यापार करने व स्कूल से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, जिला शिमला ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला रूणपु, शिक्षा खंड सराहन में तैनात जेबीटी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक को सोशल मीडिया में एक वीडियो के बाद विभाग ने जांच के आदेश दिए थे। नायब तहसीलदार सुरेश नेगी ने बताया कि जेबीटी अध्यापक के बारे में शिक्षा विभाग की ओर से रिपोर्ट मांगने की पुष्टि की है कि उक्त शिक्षक सरकारी नौकरी में होते हुए भी लवी मेले में प्लॉटों की नीलामी और व्यापारिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था। इसके अलावा खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सराहन की रिपोर्ट में पाया गया कि शिक्षक 6, 7 व 11 नवम्बर को बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित था। सीसीएस नियम, 1964 के उल्लंघन के चलते विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित किया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुपवी, जिला शिमला निर्धारित किया गया है। प्रदेश प्राथमिक शिक्षा विभाग के उप-निदेशक निशा भूलनी ने बताया कि शिक्षक को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News