जयराम ठाकुर की टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया का पलटवार, जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 05:10 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की तरफ से उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को संवैधानिक मर्यादा के विपरीत बताया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपने शब्दों व अपनी सोच पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नेता प्रतिपक्ष के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है, उनको नियमों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराने एवं 3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफों को स्वीकार करने के निर्णयों को हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है। ऐसे में यदि नेता प्रतिपक्ष और भाजपा इन निर्णयों पर सवाल उठाते हैं, तो इस तरह की आलोचना अवमानना के दायरे में आती है। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णयों की समीक्षा केवल सदन के भीतर नियमों के तहत अनुमति मिलने पर हो सकती है यानी इन फैसलों पर सार्वजनिक तौर (पब्लिक डोमेन) पर राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी करना नियमों का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी संवैधानिक अदालत विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में दखल नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को समझना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश का राजनीतिक स्वभाव परम्पराओं एवं नियमों का पालन करने वाला रहा है। ऐसे में वह नहीं चाहते कि उन्हें मजबूरन नियमों के तहत कोई कार्रवाई करनी पड़े। उनके निर्णयों को प्रदेश की जनता ने अपना प्रमाण पत्र दे दिया है, जिसमें 6 विधानसभा उपचुनावों में से 4 सीटों पर दल-बदल करने वालों की हार हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News