निजी बस ऑप्रेटर यूनियन के दबाव के आगे झुकी जयराम सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 05:49 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): हिमाचल प्रदेश में निजी बस ऑप्रेटर यूनियन के दबाव के चलते जयराम सरकार बस किराए में बढ़ौतरी करेगी। इसको लेकर वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को निजी बस ऑप्रेटर यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारियों को सुंदरनगर में आश्वाशन दिया है। हालांकि बढ़ाए गए किराए को लेकर अंतिम मोहर 25 सितम्बर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में ही लगेगी लेकिन यूनियन की ओर से मंत्री के आश्वासन के बाद फिलहाल अपनी हड़ताल स्थगित कर दी गई है।
PunjabKesari
पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ेगा इतना किराया
परिवहन मंत्री के आश्वासन के अनुसार मैदानी क्षेत्र में बस किराया जहां वर्तमान में 93 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वूसला जा रहा है उसे एक रुपए 12 पैसे किया जाएगा। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में वर्तमान में 1.45 रुपए से बढ़ाकर 1.75 रुपए कर दिया जाएगा। वहीं न्यूनतम किराया बढ़ाए जाने को लेकर मंत्री ने ऑप्रेटर यूनियन को आश्वस्त किया है। इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में ही निर्णय की बात परिवहन मंत्री ने यूनियन नेताओं से कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News