ITI के छात्र ने चाटी पुल से सतलुज नदी में लगाई छलांग, पुलिस तलाश में जुटी
punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 12:23 AM (IST)
रामपुर बुशहर (नोगल): उपमंडल रामपुर की सीमा के साथ लगते जिला कुल्लू के चाटी पुल से आईटीआई रामपुर के एक छात्र द्वारा सतलुज नदी में छलांग लगाने की सूचना है। लापता छात्र की तलाश शुरू कर दी गई है। सतलुज नदी गहरी होने के कारण पुलिस ने गोताखोर को बुलाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आईटीआई रचोली के एक छात्र ने चाटी पुल से सतलुज नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लापता युवक की तलाश की। युवक की पहचान शक्ति (20) पुत्र भगत सिंह, गांव शाह, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। वह यहां किराए के कमरे में रह रहा था। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्र की तलाश की जा रही है। वीरवार को गोताखोर सतलुज नदी में लापता छात्र की तलाश करेंगे।