डल्हौजी छावनी का प्राइमरी स्कूल बनाया आइसोलेशन सैंटर, मास्क न लगाने पर होगा इतना जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 10:37 PM (IST)

डल्हौजी (सुभाष महाजन): डल्हौजी छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी राहुल गजभिए ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते डल्हौजी छावनी के सभी नागरिकों का बिना मास्क घर से बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित है। मास्क न लगाने पर 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा। राहुल गजभिए ने डल्हौजी छावनी के सभी दुकानदारों को कहा कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान शनिवार व रविवार को बंद रखें और बिना मास्क किसी भी ग्राहक को सामान न दें। यदि कोई भी दुकानदार ग्राहक को बिना मास्क के सामान देते पाया जाता है तो उस दुकानदार को भी जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डल्हौजी छावनी के प्राइमरी स्कूल को आइसोलेशन सैंटर बनाया गया है। स्कूल में 15 बैडों का भी इंतजाम किया गया है ताकि जरूरत पडऩे पर कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेट किया जा सके।

राहुल गजभिए ने लोगों से आह्वान किया कि वे घर से जरूरत पडऩे पर ही बाहर निकलें। छावनी परिषद डल्हौजी ने यह फैसला लिया है कि छावनी निवासियों को उनके घर पर ही राशन-सब्जी इत्यादि दी जाएगी। इसलिए डल्हौजी छावनी में चयनित दुकानदारों को टैलीफोन पर सामान लिखा कर घर पर ही सामान मंगवा सकते हैं। कोशिश की जा रही है कि डल्हौजी छावनी की डिस्पैंसरी में ओपीडी के अलावा कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण वाले मरीजों को प्राथमिक तौर पर भी देखा जाए व उनका मार्गदर्शन किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News