रात के अंधेरे में चुरा रहे थे सिंचाई की पाइपें, गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़े 2 युवक

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 06:37 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य) : नालागढ़ की मितियां पंचायत के गांव में मैथल के समीप देर रात 1 बजे सील्ल नदी में बनी गांव के लिए सिंचाई की स्कीम के पाइपों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने पाइपों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और उन्हें पिकअप गाड़ी में भरने लगे लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने पाइपों की आवाज सुनी, जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पाइप चोरी करने वाले 2 युवकों को मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद पंचायत के प्रधान द्वारा नालागढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने उक्त दोंनों आरोपियों के साथ एक पिकअप गाड़ी को भी अपनी हिरासत में ले लिया है। आरोपियों की पहचान सरवन सिंह व देसराज के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मितियां पंचायत के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने देर रात युवकों को सरकारी स्कीम की पाइप चोरी कर ले जाते हुए गांव वालों की मदद से पकड़ा है, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News