चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हमीरपुर के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 02:36 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल के भटेड गांव के 24 वर्षीय साहिल चौधरी की चंडीगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। यह दुखद घटना साहिल के परिवार और पूरे गांव के लिए गहरा सदमा लेकर आई है। साहिल, जो हाल ही में एक महीने पहले ही मोहाली की एक निजी कंपनी में नौकरी पर लगे थे, की मृत्यु ने उनके भविष्य के सपनों पर पानी फेर दिया।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब साहिल अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद देर शाम अपने दोपहिया वाहन से कमरे की ओर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साहिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस खबर ने उनके साथियों और परिवार को स्तब्ध कर दिया है।

ग्राम पंचायत उप प्रधान मनीष कुमार ने बताया कि हादसे से कुछ समय पहले ही साहिल ने अपने छोटे भाई से फोन पर बात की थी। उन्होंने अपने भाई को बताया था कि कमरे में पहुंचकर बात करेंगे, लेकिन वह बातचीत कभी पूरी नहीं हो पाई। जब काफी देर तक साहिल का फोन नहीं आया, तो उनके छोटे भाई ने उन्हें दोबारा फोन किया। इस बार किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया और उन्हें साहिल की दुर्घटना के बारे में जानकारी दी, जिसने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

साहिल भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए लगातार प्रयासरत थे और उनका सपना देश सेवा करना था। वह रविवार को ही अपने घर से छुट्टी बिताकर चंडीगढ़ लौटे थे, जहां से उन्होंने अपनी नौकरी दोबारा शुरू की थी। उनकी असामयिक मृत्यु पर सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक कैप्टन रंजीत, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, पंचायत प्रधान कांता देवी सहित कई ग्रामीणों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News