Kangra: पुलिस ने गाड़ी से पकड़ी 2.84 किलोग्राम चरस, नूरपुर और बंजार के 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 02:16 PM (IST)

नूरपुर: जिला कांगड़ा के नूरपुर उपमंडल में नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 32 मील के समीप नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा गाड़ी से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। इस मामले में 2 युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 32 मील के पास विशेष नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद हुई। इस गाड़ी में सवार दो युवकाें विनय कुमार (32) पुत्र सागर निवासी नूरपुर तथा किशोरी लाल (20) पुत्र तीर्थ राम निवासी सियोली (बंजार) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नशा तस्करों पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम है। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे यह चरस कहां से लेकर आए थे और कहां इसकी सप्लाई करने वाले थे। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे का कारोबार होते हुए नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन नशा मुक्त समाज की दिशा में पूरी सख्ती के साथ काम कर रहा है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News