Bilaspur: तेज गाने बजाने को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा, घूंसा मारकर दांत तोड़े...हाथ की उंगली पर काटा
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 03:23 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस थाना बरमाणा के तहत आने वाले गांव निचली देलग में तेज आवाज में स्पीकर पर गाने बजाने को लेकर 2 पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक के साथ मारपीट कर उसके दांत तोड़ दिए गए और हाथ की उंगली को दांत से काट लिया गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में कश्मीर सिंह (30) निवासी निचली देलग डाकघर निचली भटेड़, तहसील सदर, जिला बिलासपुर ने कहा कि गत दिवस सुबह जब वह अपने घर में मौजूद था, तो तेज आवाज में गाने न चलाने को लेकर उसके ताया के बेटे ने घर के आंगन में आकर गाली-गलौच शुरू कर दी और बाद में हाथापाई पर उतर आया।
कश्मीर सिंह का आरोप है कि आरोपी ने उसके दाहिने हाथ की एक उंगली को दांत से काट लिया और मुंह पर घूंसा मारकर उसके 2 दांत भी तोड़ दिए। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच की जा रही है।