IPL Match : रविवार को धर्मशाला पहुंचेगी पंजाब की टीम, साेमवार शाम 6 बजे से करेगी अभ्यास
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 07:49 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल मुकाबलों को लेकर पंजाब किंग्स की टीम रविवार को दोपहर बाद 2 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। टीम गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे रेडीसन ब्लू होटल पहुंचेगी। टीम 15 मई को शाम 6 से रात 9 बजे तक प्रैक्टिस करेगी। 10 वर्षों के बाद धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मुकाबलों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्टेडियम के पास टिकट काऊंटर पर दूसरे दिन भी शनिवार को टिकटों की खरीद के लिए काफी लंबी लाइन लगी रही। इतना ही नहीं धर्मशाला शहर के बांशिदों को दूसरे राज्यों के अपने रिश्तेदारों के काऊंटर पर टिकट खरीदने के लिए फोन आ रहे हैं। ऑनलाइन टिकट भी 17 मई से ही बिक रहे हैं। इसमें 1500 और 1750 रुपए के टिकट ऑनलाइन बिक रहे हैं जबकि 19 मई के मैच का कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं बताया जा रहा है। गौरतलब है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 मई को पंजाब-दिल्ली और 19 मई को पंजाब-राजस्थान की टीम के बीच मुकाबला होगा। इन मुकाबलों के लिए रविवार को पंजाब की टीम धर्मशाला पहुंच जाएगी और इसके बाद सोमवार को दिल्ली की जबकि मंगलवार को राजस्थान की टीम धर्मशाला पहुंचेगी।
रविवार को स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचेगी पुलिस
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों को लेकर कांगड़ा पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए स्टेडियम का दौरा करेगी। इसमें पुलिस तथा अन्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्टेडियम में सभी सुरक्षा बिन्दुओं की गहनता से जांच की जाएगी। स्टेडियम में टीमों के अभ्यास से पहले सुरक्षा जवानों की तैनाती भी कर दी जाएगी।
15 को सैक्टर में विभाजन के बाद जवानों की तैनाती
आईपीएल मुकाबलों के दौरान धर्मशाला शहर में वाहनों के प्रवेश तथा बाहर जाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान लगभग तैयार कर लिया गया है। 15 मई को कांगड़ा पुलिस इस प्लान के तहत पुलिस जवानों की तैनाती करेगी। शहर को सैक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सैक्टर में पुलिस जवान तैनात होंगे। इस बार कांगड़ा पुलिस द्वारा संख्या बल नहीं बल्कि आवश्यकतानुसार ही जवानों की तैनाती करने की रणनीति तैयार की है।
टिकट ब्लैक करने वालों व सट्टेबाजों पर रहेगी नजर
मैच की टिकट ब्लैक करने वालों व सट्टेबाजों पर नजर रखने के लिए भी कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम नजर रखेगी। मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास टिकट ब्लैक करते हुए कई लोग पाए जाते हैं। यह क्रिकेट प्रेमियों को महंगे दामों पर टिकट बेचते हैं। पूर्व में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते पुलिस की टीम ऐसे लोगों पर नजर रखेगी और कोई शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here