IPL Match : 17 मई को धर्मशाला स्टेडियम में PBKS और DC के बीच होगा मुकाबला, यहां जानें मैचों का शैड्यूल
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 06:36 PM (IST)
19 मई को पंजाब और राजस्थान के बीच होगा मुकाबला
धर्मशाला (सचिन): एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को होने वाले आईपीएल के 2 मैचों के लिए 14 मई को पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली हवाई अड्डे से धर्मशाला पहुंचेगी। वहीं 15 मई को दिल्ली कैपिटल्स की टीम और 16 मई को राजस्थान रॉयल्स की टीम धर्मशाला पहुंचेंगी। वहीं 17 मई को शाम साढ़े 7 बजे एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच खेला जाएगा। 18 मई को दिल्ली की टीम वापस लौट जाएगी। इसके अलावा 19 मई को पंजाब और राजस्थान के बीच मैच खेलने के बाद 20 मई को पंजाब की टीम दिल्ली रवाना होगी। बता दें कि 15 मई को पंजाब की टीम शाम 6 से 9 बजे तक प्रैक्टिस करेगी। वहीं 16 मई को पंजाब और दिल्ली की टीमें रिहर्सल करेंगी। इसके अलावा 18 मई को राजस्थान की टीम प्रैक्टिस करेगी।
एचपीसीए में मॉकड्रिल आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों की तैयारियों के बीच शुक्रवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, होमगार्ड पहुंचे हुए थे। मॉकड्रिल से पहले एडीएम रोहित राठौर की अध्यक्षता में सभी विभागों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभागों में समन्वय बनाया गया और डिजास्टर प्लान तैयार किया। मैच के दौरान किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए स्टेडियम में मॉकड्रिल की गई। एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि एचपीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को मैच की तैयारियों के मद्देनजर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया और डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान भी बनाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here