IPH मंत्री ने हमीरपुर में सुनीं जनसमस्याएं, बताया क्या है जनमंच का उद्देश्य

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 04:48 PM (IST)

हमीरपुर (राकेश): हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के उहल गांव में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल उपस्थित थे, वहीं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गजेंद्र राणा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के दौरान 100 के करीब लोगों की समस्याओं को सुना गया और कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया जबकि कुछ के लिए अधिकारियों को निश्चित समय में हल करने के आदेश भी दिए गए।
PunjabKesari
जनता को सहूलियत प्रदान करना है जनमंच का उद्देश्य
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जनमंच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों की समस्याएं जो काफी लंबे समय से चलती आ रही हैं और लंबित पड़ी हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से निपटाया जाए ताकि जनता को सहूलियत प्रदान की जा सके। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों से लोग अपनी समस्याओं को हल करवाने के लिए आए थे और अधिकतर लोगों की समस्याएं मौके पर हल भी कर दी गईं थीं। जनमंच में आई शिकायतों में यह देखा गया कि लोग बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर आए थे जो उन्हें प्रतिदिन झेलनी पड़ती थीं। इस मौके पर आदेश देते हुए कहा कि जनता की समस्याएं तुरंत प्रभाव से हल होनी चाहिए ताकि प्रदेश की जनता को किसी भी तरह की कोई तकलीफ न हो।
PunjabKesari
महिला प्रधान की समस्या को तुरंत प्रभाव से किया हल
इस मौके पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से आई एक महिला प्रधान ने अपने इलाके की समस्या का वर्णन किया और तुरंत प्रभाव से उनकी यह समस्या हल कर दी गई, जिसको लेकर उस महिला प्रधान ने प्रदेश सरकार और आई.पी.एच. मंत्री का धन्यवाद किया। वहीं दूसरी ओर एक पूर्व सैनिक ने भी अपनी समस्या के बारे में इस जनमंच में बताया और उन्हें भी आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उनके द्वारा उठाई गई समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News