अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की 5वीं सांस्कृतिक संध्या में लगा पंजाबी गानों का तड़का

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 12:41 AM (IST)

पंजाबी गायक अशोक मस्ती के गानों पर जमकर थिरके दर्शक
मंडी (अनिल शर्मा): अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की 5वीं सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक अशोक मस्ती के नाम रही। मस्ती ने जैसे ही ‘ठेकेयां ते नित खड़के, खड़के ग्लासी तेरे नाम ते’ गाना पेश किया तो वैसे ही पंडाल में बैठे युवा झूमने पर मजबूर हो गए। उसके बाद उन्होंने ‘दिल चोरी साडा हो गया होय व सुनो कल रात की कहानी’ आदि गाने गाकर माहौल को रंगीन बना दिया। अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की 5वीं सांस्कृतिक संध्या में डीआईजी सैंटर जोन मधुसूदन ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया, जिन्हें एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने शॉल, टोपी व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीसी अरिंदम चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी व एसडीएम रितिका जिंदल सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। 
PunjabKesari

अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की 5वीं सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादन से हुआ। तत्पश्चात हमीरपुर के अच्छर सिंह, कुल्लू की खुशबू भारद्वाज, रीता शर्मा, मंडी का महिला मंडल पदियाहूं, कोटखाई के मनमोहन, सोलन की मीनाक्षी चौहान, मंडी के बीएस भारद्वाज, पांवटा के नरेंद्र नीटू, कांगड़ा की श्वेता राणा, मंडी के दुर्गा दास, कांगड़ा की मनीशा चोपड़ा, ठियोग की हीरा देवी, मंडी की प्रज्ञा बहल, अखिलेश, मीना भारद्वाज, सरकाघाट के दीक्षित, मंडी की तृप्ता चौहान, शिमला के राजेंद्र कुमार, चेतराम, करसोग की लता ठाकुर, कुसुम जस्सी, तरुण कौशल, नैशनल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन, कुलभूषण, कुल्लू के हेमराज व ऊना की रजिया ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर पंडाल में युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं मंडी की एसीई डांस अकादमी, पंजाब के कर्मजोत, नटराज डांस अकादमी, राजेश व शिमला के शारिक जैक ने बेहतरीन नृत्य पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। 
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News