संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले संस्थानों का होगा निरीक्षण
punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 11:54 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा, जिसके लिए प्रक्रिया जल्द शुरु होने वाली है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बकायदा टीमें गठित की जाएंगी। यह टीमें संस्थानों की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर संस्थानों को संबद्धता देने पर निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2022-23 के लिए कक्षा नवीं से बारहवीं की नवीनीकरण संबद्धता, कक्षा स्तरोन्नत एवं नई संबद्धता प्राप्त करने के लिए निजी शिक्षण संस्थानों के लिए आवेदन मांगें थे। संबद्धता हेतु सभी आवेदन करने वाले संस्थानों को संबद्धता आवेदन ऑनलाइन करने के पश्चात आवेदन पत्र अन्य दस्तावेजों के साथ डाक के माध्यम से भेजने आवश्यक किए थे। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 अक्तूबर व निजी शिक्षण संस्थानों के लिए संबद्धता आवेदन बोर्ड कार्यालय में 31 अक्तूबर जमा करवाने की तिथि निर्धारित की थी।
अब 30 नवम्बर तक बोर्ड कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों पर संस्थानों का निरीक्षण करवाया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान देखा जाएगा कि संबद्धता प्राप्त करने के लिए बोर्ड द्वारा जो मानक तय किए हैं, निजी शिक्षण संस्थान इन मानकों को पूरा करते हैं कि नहीं। उसी आधार पर आगामी कार्रवाई बोर्ड द्वारा अमल में लाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक 15 दिसम्बर तक संस्थानों से प्राप्त आवेदनों/निरीक्षण पर पाई गई कमियों को बोर्ड कार्यालय द्वारा संस्थानों को सूचित किया जाएगा। 30 दिसम्बर तक संस्थानों द्वारा उन कमियों को पूर्ण किया जाएगा। वहीं 31 जनवरी 2022 तक बोर्ड कार्यालय द्वारा संस्थानों के आवेदनों के लिए गए निर्णय बारे सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबद्धता प्राप्ति से पूर्व कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं देगा।