Kangra: एचपीसीए स्टेडियम की तैयारियों से निरीक्षण टीमें संतुष्ट, आयोजन को मिली हरी झंडी
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:27 PM (IST)
धर्मशाला (नितिन) : धर्मशाला में 14 दिसम्बर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले को लेकर एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि आगामी मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जो कुछ शेष कार्य हैं, वे भी समय रहते पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मैच से पहले विभिन्न निरीक्षण टीमें स्टेडियम का दौरा कर चुकी हैं।
सभी टीमों ने व्यवस्थाओं और तैयारियों को संतोषजनक पाया है। इस मैच को लेकर स्थानीय लोगों और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि स्टेडियम की सिटिंग कैपेसिटी बढ़ाने की योजना भी तैयार हो रही है। निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि यह मैच पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।

