अवैध शराब बेचने की मिली थी सूचना, बरामद हुआ चरस-चिट्टा

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 11:14 AM (IST)

घुमारवीं (राकेश): घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अमरपुर में एक व्यक्ति के घर से एसआईयू टीम को 3.82 ग्राम चिट्टा, 91.57 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। जानकारी के अनुसार एसआईयू बिलासपुर टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम राजेश, अंकज, राकेश गस्त करते हुए शनिवार रात को घुमारवीं थाना क्षेत्र में थे। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव अमरपुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। सूचना पर जब टीम व्यक्ति के घर पहुंची तो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भाग गया।
जब टीम घर की तलाशी ले रही थी, तो व्यक्ति की पत्नी कोई वस्तु चुपके से छत पर छुपाने की कोशिश कर रही थी। टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की नजर महिला पर पड़ गई और वस्तु भी बरामद कर की। जांच की गई तो उसमें 3.82 ग्राम चिट्टा और 91.57 ग्राम चरस बरामद हुई। महिला और उसके पति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है। प्रभारी नरेंद्र कौंडल ने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ घुमारवीं थाना में पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। टीम अवैध शराब की सूचना पर गई थी लेकिन घर मे चिट्टा और चरस मिली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News