इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में पहुंचे उद्योग मंत्री, उद्योगपतियों को दिया हिमाचल में निवेश का न्यौता

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 10:06 PM (IST)

शिमला (हैडली): उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने देश के विभिन्न उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए न्यौता दिया। उन्होंने विभिन्न उद्यमियों को हिमाचल में पर्यटन, उद्योग तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया तथा उद्योगों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से अवगत करवाया। उद्योग मंत्री ने वीरवार को प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्टालों से फीडबैक लिया तथा हिमाचल मंडप प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विकास, नवोन्मेषी प्रयासों, पहल तथा समृद्ध कला एवं संस्कृति को देश के सामने प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। 

उद्योग मंत्री ने ओडिशा, असम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा अन्य राज्यों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन एवं हस्तशिल्पियों से संवाद भी किया। इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि हिमाचल मंडप में अभी तक लगभग 80 हजार आगंतुक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी केएस बांशटू भी उपस्थित थे। इससे पूर्व आवासीय आयुक्त मीरा मोहन्ती, निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक उद्योग सुरेन्द्र माल्टू व तिलक राज शर्मा, संयुक्त निदेशक ज्ञान सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योग मंत्री का स्वागत किया तथा ट्रेड फेयर की विस्तृत जानकारी दी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News