औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब को मिली ESI अस्पताल की सौगात, बिंदल के निशाने पर रहा विपक्ष (Video)

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 01:26 PM (IST)

नाहन (सतीश): प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब को ईएसआई अस्पताल की सौगात मिल गई है। 20 फरवरी को यहां केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ईएसआई अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। मीडिया से बात करते हुए हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि यह मांग दशकों पुरानी है जो आज तक पूरी नहीं हो पाई थी। इशारों इशारों में बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस 70 सालों में नहीं कर पाई प्रदेश सरकार ने 1 साल में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि 70 साल में कांग्रेस नाहन को सिर्फ 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दे पाई जबकि प्रदेश की जय राम सरकार ने नाहन को एक साल में 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक ईएसआई अस्पताल दिलवाया है।
PunjabKesari

अस्पताल खुलने से औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के करीब 30 हजार कामगारों को लाभ मिलेगा। उद्योगों में मजदूरों का ईएसआई और पीएफ लगातार काटा जाता है मगर चिकित्सा सुविधा मजदूरों को नहीं मिल पाती है और उन्हें इलाज के लिए पड़ोसी राज्य में जाना पड़ता है। बिंदल ने कहा कि शुरुआती चरण में यह ईएसआई अस्पताल 30 बिस्तर वाला होगा जिसे बाद में 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया जाएगा। निश्चित तौर पर औद्योगिक क्षेत्र का लाभ में काम करने वाले मजदूरों के लिए ईएसआई अस्पताल एक बड़ी सौगात है देखना यह होगा कि कब यह अस्पताल बनकर तैयार होता है और मजदूरों को इसकी सुविधा मिल पाती है कहीं ईएसआई अस्पताल मात्र राजनीति बनकर कर ना रह जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News