खड्ड के किनारे मिला नवजात का शव
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 07:35 PM (IST)

इंदौरा (गगन): जिला कांगड़ा के सीमावर्ती थाना डमटाल के अंतर्गत पंचायत सूरजपुर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव सूरजपुर में स्थित गैस गोदाम के पास खड्ड के किनारे पड़ा था। गांव वासियों ने सुबह जब शिशु के शव को देखा तो पंचायत प्रधान चंद्रदेव को सूचना दी जिन्होंने इसकी जानकारी थाना डमटाल में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया व कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रमेश बैंस ने बताया कि आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।