पी.टी.ए. अध्यक्ष ने किया इंदौरा कालेज का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 06:07 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में अव्यवस्थाओं की भरमार है। कहीं गंदगी का आलम तो कहीं घास ने जगह घेर रखी है, वहीं शौचालय इतने गंदे हैं कि वहां जाना ही मुश्किल है। आलम यह है कि जहां भी नजर दौड़ाएं यह स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आता है। इसी के चलते पी.टी.ए. के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजिंद्र विजय ने प्रिंसीपल को साथ लेकर कालेज का संपूर्ण मुआयना किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर रजिंद्र विजय अव्यवस्थाओं पर काफी तलख नजर आए और स्वीपर्ज की खूब क्लास ली। उन्होंने कालेज में सफाई व्यवस्था और अन्य अनियमितताओं पर प्रिंसीपल राजकुमार जमवाल को संज्ञान लेने को कहा। उन्होंने कहा कि एस.डी.एम. कार्यालय के सामने कालेज की भूमी की चारदीवारी की जाएगी व वहां इंडोर स्टेडियम के लिए प्रपोजल तैयार करने के साथ वहां कथित रूप से अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।

कालेज में खाली 13 पद, कैसे होगी पढ़ाई

वहीं राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में कुल 13 पद खाली हैं। ऐसे में कालेज के शिक्षार्थियों की शिक्षा का स्तर कैसा हो सकता है, अनुमान लगाया जा सकता है। यहां राजनीति शास्त्र के प्रोफैसर का एक पद पिछले 2 वर्षों से खाली पड़ा है तो वहीं अंग्रेजी विषय के प्रोफैसर के 2 पद लगभग पिछले डेढ़ साल से खाली हैं। वहीं गणित व संगीत विषय के भी क्रमश: एक-एक पद खाली हैं। बात नॉन टीचिंग स्टाफ की करें तो वरिष्ठ सहायक व लिपिक का एक-एक पद काफी अर्से से रिक्त पड़ा है। जबकि जे.एल.ए. के 4 व एस.एल.ए. के दो पद खाली हैं। इस पर पी.टी.ए. अध्यक्ष रजिंद्र विजय ने कहा कि वे विधायक रीता धीमान के समक्ष उक्त रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग उठाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News