किन्नौर से शिमला पहुंची इंडो-तिब्बत बॉर्डर बाइक रैली

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 09:47 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): चीन को बेनकाब करने के लिए इंडो-तिब्बत बॉर्डर बाइक रैली किन्नौर से रविवार को शिमला पहुंची, इसके बाद यह बाइक रैली बीड़-बिलिंग के लिए सुबह 11 बजे के करीब निकलेगी। बाइक रैली देर शाम तक बीड़-बिलिंग पहुंच जाएगी। गौर रहे कि तिब्बत युवा कांग्रेस द्वारा चीन को बेनकाब करने के लिए मैक्लोडगंज से बाइक रैली निकाली। इस रैली में करीब 52 बाइक सवार व कुछ वाहनों में तिब्बती समुदाय व तिब्बती युवा कांग्रेस के सदस्यों का दल जिला शिमला पहुंचा। तिब्बत युवा कांग्रेस का बाइक रैली निकालने का उद्देश्य चीन से तिब्बत की आजादी, मेड इन चाइना के उत्पादों का बहिष्कार और चीन के खिलाफ  गलवान घाटी में हुए भारतीय सेना के साथ सीमा विवाद पर भी विरोध किया है।

बता दें कि सन 1970 में तिब्बती समुदाय का गठन भारतवर्ष में हुआ है, जिसके बाद तिब्बती समुदाय के लोग लगातार अपने देश की आजादी को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं भारत में रहने वाले तिब्बती समुदाय के लोग भी तिब्बत की आजादी व उनके देश को जल्द से आजादी दिलाने के प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही भारत सरकार व तिब्बती समुदाय के लोग व भारत में स्थित तिब्बती सरकार इस पर विचार-विमर्श कर तिब्बत को आजादी दिलाने की कोशिश करेगी। वहीं छवांग नमगयल सह सचिव तिब्बती युवा संगठन ने कहा कि उद्देश्य चीन से तिब्बत की आजादी, मेड इन चाइना के उत्पादों का बहिष्कार और चीन के खिलाफ  गलवान घाटी में हुए भारतीय सेना के साथ सीमा विवाद पर भी विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह बाइक रैली वापस बीड़ बिङ्क्षलग पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News