शिमला में बदला ट्रैफिक प्लान, इस रूट पर 31 जनवरी तक गाड़ियों की आवाजाही रहेगी बंद
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 09:37 AM (IST)
शिमला: अगर आप राजधानी शिमला की वादियों में ओक ओवर से मरीना चौक की ओर लंबी ड्राइव का मन बना रहे हैं, तो फिलहाल आपको अपना रूट बदलना होगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण मार्ग पर वाहनों की एंट्री पर लगी रोक को और आगे बढ़ा दिया है।
क्यों और कब तक रहेगा प्रतिबंध?
शिमला के प्रशासनिक मुखिया, अनुपम कश्यप ने स्पष्ट किया है कि बीते वर्ष 29 अक्टूबर 2025 को जो यातायात प्रतिबंध लागू किए गए थे, उन्हें अब तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2026 तक लागू रखा जाएगा। इसका सीधा अर्थ यह है कि नए साल के पहले महीने के अंत तक इस सड़क पर सन्नाटा पसरा रहेगा और गाड़ियां यहाँ से नहीं गुजर पाएंगी।
मुख्य बातें:
-
प्रभावित मार्ग: ओक ओवर से लेकर मरीना चौक तक का पूरा हिस्सा।
-
नई समय सीमा: यह पाबंदी अब 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।
-
प्रशासनिक रुख: जिला कलेक्टर ने पिछले आदेशों की कड़ियों को जोड़ते हुए सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
प्रशासन के इस कदम से पैदल चलने वाले राहगीरों को तो राहत मिलेगी, लेकिन वाहन चालकों को अगले कुछ हफ्तों तक वैकल्पिक रास्तों का ही सहारा लेना होगा।

