''भारत के मन की बात मोदी के साथ'' अभियान का Shimla Rural से हुआ शुभारंभ (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 05:01 PM (IST)

शिमला (राजीव): लोकसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारी में जुट गई हैं। इसी कड़ी में बुधवार शिमला ग्रामीण शोघी से भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत के मन की बात, मोदी के साथ अभियान का शुभारंभ किया गया, जोकि 4 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर पार्टी के केलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता ने बताया कि देश के विकास में आम जनता की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने यह अभियान शुरू किया है।
PunjabKesari

इसके तहत पोस्ट कार्ड, एसएमएस, वेबसाइट व सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता के सुझाव एकत्र किए जा रहे हैं। जिन्हें संकलित कर पार्टी अपना चुनावी संकल्प पत्र तैयार करेगी, ताकि जनता की इच्छा के अनुसार देश का विकास हो सके। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पूरे देश से सुझाव एकत्र करने का लक्ष्य बनाया गया है। जिसके लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर सुझाव पेटियां लगाने के साथ ही सुझाव रथ भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनकर प्रधानमंत्री तक अपने सुझाव पहुंचाने की अपील की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News