CORONA काल में श्री गुरु नानक देव जी के वंशजों ने प्रशासन को सौंपी एम्बुलेंस और मेडिकल उपकरण(VIDEO)
punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 06:49 PM (IST)
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सभी लोगों को चिताओँ में डाल रखा है...हाल ये हैं कि अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए तरस रहे हैं तो कईं अस्पतालों में तो ऑक्सीजन की किल्लत भी देखने को मिल रही है...कोरोना काल में लोगों की जिंदगी बचाई जा सके इसके लिए श्री गुरु नानक देव जी के वंशजों बाबा सर्वज्योत सिंह बेदी और अमरजोत सिंह बेदी ने ऊना प्रशासन को क्रोना के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग के लिए मेडिकल उपकरण ऑक्सिजन रेगुलेटर , मास्क , सेनिटाइजर दिए....इसके साथ ही उनके द्वारा बाबा बेदी गुरुद्वारा साहिब की एम्बुलेंस को भी क्रोना संकट में प्रयोग के लिए प्रशासन को सौंपी...