छातर में व्यक्ति ने गौशाला में फंदा लगाकर दी जान

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 07:01 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी) : सुंदरनगर के छातर गांव में एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने गौशाला में फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने परिवार पर उसे मानसिक रूप से प्रताडित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार छातर गांव निवासी जिंदर कुमार चौधरी (46) पुत्र हरी सिंह ने गौशाला के दूसरी मंजिल पर छत से दोपहर को फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। मृतक के बेटे सागर को काफी देर के बाद जब पिता नहीं दिखे तो उनकी तलाश की और उन्हे फंदे पर लटके देखा और परिवार सकते में आ गया। 

मृतक अपने पीछे पत्नी और 2 बेटों को छोड़ गया है। पिता के द्वारा जमीनी विवाद के चलते परेशान बताया गया है। घटला स्थल पर सुसाइड नोट में भी मिला है। जिसमें मृतक ने अपनी भाभी को मौत का जिम्मेदार बताया तथा पिता से निर्माणाधीन मकान का काम करवाने और लोगों पर मकान के कार्य के लिए किए गए सहयोग के लिए आभार जताते हुए गांव वालों से चंदे के पैसे से मकान का काम पूरा करने की बात की है। पंचायत के उपप्रधान रूप लाल ने कहा कि मृतक मेहनती और संवेदनशाल था और परिवारित कलह से मानसिक रूप से परेशान रहता था। सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी कमलकांत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर बयान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सुंदरनगर नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News