Kullu: प्रशासन की ओर से प्रभावित पर्यटकों व होटल स्टाफ को बांटी 2.5 लाख रुपए की फौरी राहत
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 11:46 AM (IST)
कुल्लू, (गौरीशंकर): पर्यटन नगरी मनाली में काष्ठकुणी शैली के होटल की आग के आगे दमकल विभाग मनाली, पतलीकूहल और कुल्लू के दल बेबस पड़ गए। उनके तमाम इंतजाम आग पर काबू नहीं कर पाए और होटल धू-धू कर राख हो गया। घटना के बाद राजस्व विभाग और दमकल विभाग ने नुक्सान का आकलन किया है, जिसमें होटल मालिक को 15 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है, जबकि होटल के कमरों में ठहरे पर्यटकों का सामान भी आग की भेंट चढ़ा है।
ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से प्रभावित हुए पर्यटकों और होटल में काम करने वाले कर्मचारियों को फौरी राहत प्रदान की है, जिसमें मनाली प्रशासन ने प्रभावित पर्यटकों और कर्मचारियों को प्रति कमरे के हिसाब से 10-10 हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की है। प्रशासन की ओर से आग से प्रभावित पर्यटकों और कर्मचारियों को 2.5 लाख रुपए की राहत राशि बांटी गई है।
जानकारी है कि होटल में यह आग की घटना टॉप फ्लोर से शुरू हुई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी, लेकिन अभी कारणों का पता लगाया जा रहा है।
104 पर्यटक रुके थे
खाक हुए होटल के कमरों में 104 पर्यटकों की बुकिंग थी, जिसमें 2 दल एम.बी.ए. के विद्यार्थियों के थे। इनमें से एक अहमदाबाद और दूसरा दल मुंबई का शामिल था। एक दल ने 20 और दूसरे दल ने 12 कमरों की बुकिंग की थी।
इनके अलावा 2 कपल भी होटल में ठहरे थे। सुखद पहलू यह रहा कि घटना के समय कोई भी पर्यटक होटल के कमरों में मौजूद नहीं था, जिस कारण जानी नुक्सान होने से बच गया, जबकि कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई है।
17 कमरों में पर्यटकों का सामान राख
कुछ कमरों से पर्यटकों का सामान बाहर निकाल लिया गया लेकिन 17 कमरे ऐसे थे जिनमें से पर्यटकों का कोई सामान नहीं बचा। पर्यटकों का इन कमरों में रखा गया सामान राख हो गया।
होटल में लगा फायर सिस्टम बंद पड़ा
हालांकि होटल में फायर सिस्टम इंस्टाल था, लेकिन घटना के समय बिजली को बंद करना पड़ा जिस कारण फायर सिस्टम भी बंद पड़ गया और आग बुझाने में प्राथमिक कदम भी जवाब दे गए। प्रशासन की ओर से मनाली दमकल विभाग के फायर टैंडर सहित पतली कूहल व जिला मुख्यालय कुल्लू से भी फायर टैंडर और टीम मौके पर पहुंचाई लेकिन होटल निर्माण में अधिकतर लकड़ियों का इस्तेमाल होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आग ने होटल को अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण आग पर समय रहते काबू नहीं किया जा सका।
क्या बोले अधिकारी
अनिल राणा, तहसीलदार मनाली ने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रभावित पर्यटकों और होटल स्टाफ को फौरी राहत के तौर पर कुल 2.5 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।
रमन शर्मा, एस.डी.एम. मनाली ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम ने घटना में हुए नुक्सान का आकलन कर लिया है, जिसके बाद प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की गई है।