अंग दान के लिए IGMC कर रहा है लोगों को जागरूक, चलाया जा रहा विशेष कार्यक्रम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 04:33 PM (IST)

शिमला (तिलक राज):आई.जी.एम.सी प्रशासन द्वारा आज अंगदान विषय पर आई.जी.एम.सी मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पी.जी.आई चंडीगड़ के अंगदान विशेषग्य चिकित्सक भी मौजूद रहे। इस मोके पर आई.जी.एम.सी शिमला के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा. रामलाल शर्मा ने बताया की आई.जी.एम.सी शिमला के नेत्र विभाग द्वारा हर साल नेत्र दान विषय पर 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक एक नेत्र दान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाता है और इस पखवाड़े के माध्यम से लोगों को नेत्र दान के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि लोग जायदा से जायदा संख्या में नेत्र दान करने के लिए आगे आए,ताकि जो लोग अपनी आंखों से देख नहीं सकते हैं वो लोग भी इस दुनिया को देख सकें। उन्होंने कहा कि आई.जी.एम.सी का नेत्रदान विभाग अभी तक 250 लोगों को नेत्रदान के माध्यम से आंखों की नई रौशनी प्रदान करवाने में सफल रहा है।इसके अलावा अभी और 160 लोग अपनी आंखों की नई रौशनी के लिए नेत्रदानियो की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिसके लिए आई.जी.एम.सी शिमला ने नेत्रदान के लिए यह विशेष कार्यक्रम चलाया है,ताकि इन लोगों को भी जल्द से जल्द आंखे मिल सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News