स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के लिए ICDEOL ने बनाए 4 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 09:17 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती अध्ययन शिक्षण संस्थान (इक्डोल) को प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षाएं करवाने का क्षेत्राधिकार वापस मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर प्रथम सैमेस्टर (सत्र 2022-23) की फरवरी माह में होने वाली परीक्षाओं के लिए 4 अतिरिक्त परीक्षा केेंद्र स्थापित किए हैं। इक्डोल के विद्यार्थियों के लिए ये परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इससे अब विद्यार्थी पहले से स्थापित परीक्षा केंद्रों के अलावा वल्लभ काॅलेज मंडी, कुल्लू काॅलेज, धर्मशाला काॅलेज व चम्बा काॅलेज में भी परीक्षा दे पाएंगे। इससे इन 4 जिलों के विद्यार्थियों को सुविधा होगी और उन्हें परीक्षाएं देने के लिए अधिक सफर नहीं करना पड़ेगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में दूसरा विश्वविद्यालय (सरदार पटेल यूनिवर्सिटी) बनने से और विभिन्न जिलों के काॅलेजों का बंटवारा एचपीयू और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के बीच होने से टैरिटोरियल ज्यूरीडिक्शन की शर्तें आड़े आ रही थीं, जिसके बाद मामला प्रदेश सरकार के पास पहुंचा था और बीते जनवरी माह में प्रदेश सरकार ने इक्डोल को प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षाएं करवाने का क्षेत्राधिकार प्रदान किया था। इस संबंध में बीते 12 जनवरी को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी। इक्डोल द्वारा चलाए जा रहे कोर्सिज की परीक्षाओं के लिए केंद्र प्रदेश भर में बनाए जा सकेंगे और इसके अंतर्गत अब पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राएं पूर्व की तरह इक्डोल के माध्यम से परीक्षाएं अपने-अपने जिलों में दे सकेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here