HRTC चालक ने शराब पीकर चला दी बस, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 11:35 PM (IST)

शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में एचआरटीसी चालक द्वारा शराब पीकर बस चलाने का मामला सामने आया है। थड़ी पंचायत प्रधान नरेंद्र शर्मा ने इसकी शिकायत निगम प्रबंधन व अड्डा इंचार्ज पुराना बस स्टैंड को दी है। पंचायत प्रधान थड़ी पंचायत नरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि शिमला-शोघी-सरी-ककरेट रूट पर चलने वाला बस चालक शराब पीकर बस चला रहा है, जिस कारण स्थानीय पंचायतों के लोग डर के साए में बस में सफर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी रूट पर जाते हुए बस सड़क से बाहर हो गई, जिससे बस में बैठे यात्री बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब चालक शराब पीकर रूट पर आया है। इससे पहले भी रूट पर चालक शराब पीकर आया है। उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम है और सड़क पर पहले ही भूस्खलन हो रहे हैं, ऐसे में खतरा और बढ़ गया है और ऊ पर से चालक शराब पीकर बस चला रहा है, जिससे यात्रियों की जान खतरे में डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कई बार निगम प्रबंधन को दी गई है लेकिन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि इस रूट पर यदि कोई हादसा होता है तो इसके लिए निगम प्रबंधन जिम्मेदार होगा। उधर, इस मामले को लेकर पुराना बस अड्डा इंचार्ज का कहना है कि पंचायत प्रधान की शिकायत उन्हें मिली है। इस मामले में छानबीन की जा रही है कि चालक शराब पीकर वाहन चला रहा था या नहीं यदि ऐसा है तो प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News