HRTC की बसों में चल रही परिचालक-चालक की मनमानी, लोगों में भारी रोष

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 10:55 AM (IST)

भोरंज: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर की बस जोकि हमीरपुर से अवाहदेवी वाया अग्घार, भ्याड़, बस्सी, बाधानी व अवाहदेवी होकर चलती है, उस बस के चालक व परिचालक की मनमानी से जनता परेशान हो चुकी है। चालक व परिचालक अपनी सुविधा के अनुसार निर्धारित समय से पूर्व ही बस्सी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं जिस कारण क्षेत्र की जनता व व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। 


चालक व परिचालक की मनमानी जारी 
बधानी, बजडौह, जौह, दलालड़, बड़ोह व चंबोह इत्यादि के ग्रामीणों व बस्सी तथा तरक्वाड़ी के व्यापारियों नेक राम, पवन कुमार, सुरेश कुमार, प्रदीप शर्मा, विनोद कुमार, पवन शर्मा, अशोक कुमार, अनिल कुमार, नीलू, मोनु, विपिन कुमार, ओंकार सिंह, राजेश कुमार व करनेल सिंह इत्यादि ने बताया कि एच.आर.टी.सी. हमीरपुर डिपो की बस जोकि हमीरपुर से अवाहदेवी वाया अग्घार, भ्याड़, बस्सी, बधानी, अवाहदेवी रूट से शाम 5.55 पर बस्सी पहुंचती है और 6.15 पर बधानी, चंबोह व अवाहदेवी के लिए रवाना हो जाती थी लेकिन पिछले करीब एक माह से निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व पहले 6 बजे ही अपने गंतव्य कि ओर रवाना हो जाती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से यदि चालक व परिचालक की मनमानी जारी रही और समस्या हल न हुई तो वह बस का घेराव करने से भी परहेज नहीं करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News