यहां कई गांवों में 10 महीने से HRTC बस सेवा बंद, जान खतरे में डाल सफर कर रहे लोग
punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 04:27 PM (IST)

चंबा: चंबा जिले के चुराह विधानसभा के कई गांवों में 10 महीने से एचआरटीसी बस सेवा ठप हो गई है। इतना ही नहीं बच्चे गाड़ियों की छत पर सफर कर रहे हैं। चुराह विधानसभा की नकरोड़ से सतरुणी आयल बस सेवा बंद हो गई है। यहां के लोगों द्वारा कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी परिवहन विभाग द्वारा बस सेवा बहाल नहीं की जा रही। लोगों को यह रास्ता पैदल तय करना पड़ता है। इस क्षेत्र में मात्र 2 ही टैक्सी चलती है, जिन पर लोगों को जान हथेली पर रख अधिक रुपए खर्च करके सफर तय करना पड़ता है। हालांकि वाहन चालक सवारी को छत पर सफर करने के लिए लोगों को मना लेते हैं, लेकिन लोग उनकी बात सुनते नहीं हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्ते इतने खराब हैं इन पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने बताया कि बस सेवा बहाली के लिए उन्होंने कई बार विभाग से आग्रह भी किया था लेकिन उसके बावजूद भी विभाग ने इस इलाके की बस सेवा बहाल नहीं की गई। उन्होंने बताया कि जब कोई मरीज अस्पताल के इलाज के लिए लाना होता है तो इन्हीं टैक्सी गाड़ियों में उन्हें लाद कर लाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उनके क्षेत्र की बस सेवा को जल्द से बहाल किया जाए, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।