HPU Exam Update: PG जैनरिक इलैक्टिव कोर्स की डेटशीट जारी, देखें शैड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 04:04 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर कोर्सिज के तहत जैनरिक इलैक्टिव कोर्स की परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई डेटशीट के अनुसार द्वितीय सैमेस्टर की परीक्षाएं 11 दिसम्बर को आयोजित होंगी। वहीं चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षाएं 12 दिसम्बर को आयोजित की जाएंगी। दोनों ही सैमेस्टर की परीक्षाएं सुबह और शाम के सत्र में ली जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दाेपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने विषयवार जैनरिक इलैक्टिव कोर्स की परीक्षाओं की विस्तृत डेटशीट एचपीयू की आधिकारिक वैबसाइट पर अपलोड कर दी है। छात्र वहां जाकर अपने विषय के अनुसार परीक्षा की तारीख और अन्य दिशा-निर्देश देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News