HPU में नहीं थम रहा खूनी संघर्ष, एक बार फिर से भिड़े छात्र संगठन

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 11:15 AM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें रविवार सुबह एसएफआई व एबीवीपी के छात्रों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में कई छात्र लहूलुहान हो गए। घायल छात्रों को आईजीएमसीमें उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। इसी बीच एबीवीपी ने इस हमले के लिए एसएफआई के छात्रों को जिम्मेदार ठहराया है। एबीवीपी छात्रों का आरोप है सुबह छह बजे के करीब हॉस्टल में सोए हुए एबीवीपी के छात्रों पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र घायल हुए हैं। छात्रों का कहना है कि हमला करने वाले एसएफआई से जुड़े छात्र थे। एबीवीपी ने मांग की है कि हॉस्टलों में रह रहे गुंडा तत्वों पर लगाम लगाई जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News