HPU : नजदीकी परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड दिखाकर पीजी परीक्षाएं दे सकेंगे विद्यार्थी
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 09:54 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की आगामी 24 जुलाई से शुरू हो रहीं स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाओं में एडमिट कार्ड दिखाकर नजदीकी परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। भारी बारिश व सड़कें अवरुद्ध होने के चलते एचपीयू ने विद्यार्थियों को यह सुविधा दी है। हालांकि फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरूआती परीक्षाओं के लिए यह सुविधा दी है। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 43 स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा केंद्र एचपीयू शिमला के अलावा सैंटर फॉर ईवनिंग स्टडीज, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन हरिदेवी (घणाहट्टी), सीमा काॅलेज रोहड़ू, रामपुर बुशहर काॅलेज, सरस्वती डिग्री काॅलेज व नेरवा काॅलेज मेें स्थापित किए गए हैं। शिमला शहर में अन्य परीक्षा केंद्र रोल नंबर जारी होने के बाद जारी होंगे।
इसके अलावा जिला सोलन में सोलन काॅलेज व नालागढ़ काॅलेज, जिला सिरमौर में नाहन कालेज, एचपी काॅलेज ऑफ लॉ एजुकेशन कालाअम्ब, गुरु गोविंद सिंह मैमोरियल राजकीय काॅलेज पावंटा साहिब, शिलाई काॅलेज, जिला बिलासपुर में बिलासपुर काॅलेज, स्वामी विवेकानंद राजकीय काॅलेज घुमारवीं, जिला हमीरपुर में एनएससीबीएम राजकीय काॅलेज हमीरपुर, गौतम काॅलेज हमीरपुर, बाबा बालक नाथ (बीबीएन) काॅलेज चकमोह, डीडीएम साई लॉ काॅलेज ऑफ एजुकेशन किल्लर नादौन में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिला ऊना में ऊना काॅलेज, अम्ब काॅलेज, एसवीएसडी डिग्री काॅलेज भटोली, दौलतपुर चौक राजकीय काॅलेज, बंगाणा काॅलेज, जिला मंडी में वल्लभ राजकीय काॅलेज मंडी, आरजीएम राजकीय काॅलेज जोगिंद्रनगर, सरकाघाट काॅलेज, करसोग कालेज, एमएलएसएम काॅलेज सुंदरनगर, जिला कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रीजनल सैंटर धर्मशाला, एससीवीबी राजकीय काॅलेज पालमपुर, नगरोटा बगवां काॅलेज, ढलियारा काॅलेज, डब्ल्यूआरएस राजकीय काॅलेज पीजी काॅलेज देहरी, नूरपुर काॅलेज, पीएसआर राजकीय कालेज बैजनाथ, केएलबी डीएवी काॅलेज पालमपुर, जिला कुल्लू में कुल्लू काॅलेज, जिला किन्नौर में रिकांगपिओ काॅलेज, जिला चम्बा में चम्बा काॅलेज और बीटीसी डीएवी कालेज बनीखेत में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here