तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बीटैक की 158 सीटें आबंटित
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 09:55 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय और संबंधित शिक्षण संस्थानों में बीटैक डायरैक्ट एंट्री में प्रवेश लेने के लिए वीरवार को जमा-2 की मैरिट के आधार पर काऊंसलिंग हुई। जमा-2 के आधार पर आयोजित काऊंसलिंग के दूसरे दिन सामान्य वर्ग व सामान्य वर्ग की उप श्रेणियों की काऊंसलिंग हुई, जिसमें 158 अभ्यर्थियों को सीटें आबंटित की गईं।
बता दें कि जिन अभ्यर्थियों को सीटें आबंटित हुई हैं, उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थानों में 5 अगस्त सायं 4 बजे तक रिपोर्ट करनी होगी। जो तय समयावधि में संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट नहीं करेगा, वह सीट खाली मानी जाएगी। तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि बीटैक डायरैक्ट एंट्री की 3 चरणों की काऊंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है।
एमबीए और एमबीए पर्यटन में प्रवेश लेने के लिए प्रस्तावित काऊंसलिंग के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई है। 5 अगस्त को एमबीए और एमबीए पर्यटन में प्रवेश लेने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने स्पोर्ट्स, बैकवर्ड एरिया और डिफैंस कोटे से आवेदन किया है, उनके दस्तावेजों की 5 अगस्त को तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में जांच की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here