IND vs SA T20 Match: 23 नवम्बर को देवता इंद्रूनाग की शरण में जाएगा HPCA, मैच बचाने काे हाेगा यज्ञ और भंडारा
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:54 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में 14 दिसम्बर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच पर बारिश का साया न पड़े, इसके लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) प्रबंधन ने इंद्रदेव को मनाने की तैयारी कर ली है। पिछले दो मैचों के बारिश में धुल जाने के अनुभव से सीखते हुए प्रबंधन इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसी मनोकामना को लेकर 23 नवम्बर को खनियारा स्थित प्राचीन इंद्रूनाग मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। एचपीसीए प्रबंधन द्वारा सुबह 9:30 बजे पूजा और हवन शुरू किया जाएगा, जिसके बाद दोपहर 12:30 बजे से भंडारे का आयोजन होगा। यह पहली बार नहीं है जब एचपीसीए ने इंद्रूनाग का आशीर्वाद मांगा हो, स्टेडियम को जब भी किसी बड़े मैच की मेजबानी मिलती है तो प्रबंधन सफल आयोजन और साफ मौसम के लिए देवता के दरबार में शीश नवाता है।
बारिश में धुल चुके हैं 2 महत्वपूर्ण मैच
धर्मशाला में मौसम की बेरुखी का डर बेवजह नहीं है। इससे पहले भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अंतर्राष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं, जिससे प्रशंसकों को भारी निराशा हुई थी। पहला मैच 15 सितम्बर 2019, काे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि 12 मार्च 2020 काे दोनों टीमों के बीच होने वाला एकदिवसीय मैच भी लगातार बारिश के कारण नहीं हो पाया था।
बारिश के देवता हैं इंद्रूनाग
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इंद्रूनाग को बारिश का देवता माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि उनकी पूजा करने से मौसम साफ रहता है और बारिश नहीं होती। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोग भी शुभ समारोहों, मेलों और फसलों की कटाई के दौरान इंद्रूनाग मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं ताकि उनके कार्य बिना किसी बाधा के सफल हो सकें।
क्या कहते हैं एचपीसीए के महासचिव
एचपीसीए धर्मशाला के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि दिसम्बर में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के दौरान भगवान इंद्रूनाग के आशीर्वाद से मौसम साफ रहे, इसी मनोकामना को लेकर प्रबंधन द्वारा मंदिर में शीश नवाकर मैच का सफल आयोजन करवाया जाएगा।

