बैजनाथ बस स्टैंड में आधी रात काे धू-धू कर जली CTU की बस, HRTC की गाड़ी भी चपेट में आई
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 11:20 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश। बैजनाथ में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बैजनाथ बस स्टैंड के नजदीक खड़ी सीटीयू (CTU) की एक बस भीषण आग की चपेट में आ गई। यह चौंकाने वाली घटना देर रात लगभग 1 बजे के बाद हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी।
आग ने किया सब कुछ राख
सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Department) की टीम फौरन मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन तब तक बस का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में खड़ी एचआरटीसी (HRTC) की एक बस को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
अज्ञात कारणों से लगी आग
बस में आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि यह हादसा किसी तकनीकी खराबी से हुआ या इसके पीछे कोई और कारण था।

