Weather Update: 14 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में साफ रहेगा मौसम

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 10:44 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में दिन में धूप खिलने के बावजूद भी रात्रि तापमान में भारी गिरावट आई है। लाहौल-स्पीति में जहां माइनस में तापमान चल रहा है, वहीं राजधानी शिमला से भी सर्द करीब एक दर्जन स्थान हैं, जहां पर शिमला से भी कम तापमान दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में माइनस 2.9, ताबो व कुकुमसेरी में माइनस 2.4 न्यूनतम तापमान बना हुआ है। इन स्थानों में पिछले कुछ दिनों से पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चम्बा के ऊंचे इलाकों में प्राकृतिक जलस्त्रोतों का जमना शुरू हो गया है। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार हिल स्टेशन शिमला में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री बना हुआ है, जबकि कुफरी में 7.8, मनाली में 4.1, सुंदरनगर में 8.7 डिग्री, भुंतर में 6.4 डिग्री, कल्पा में 1.4 डिग्री, पालमपुर में 8, सोलन में 7.4, कांगड़ा में 9, मंडी में 9.6 डिग्री, हमीरपुर में 9.2 डिग्री, नारकंडा में 6.1 डिग्री, सेओबाग में 5 तथा सराहन में 9.7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन की शुरूआत खिली धूप से हुई। पहाड़ी इलाकों में धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है। मंडी जिले के सुंदरनगर में आज सुबह कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊना में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री व राजधानी शिमला में 21.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नहीं बताए हैं, यानी राज्य में 14 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। आगामी 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सैल्सियस की वृद्धि होने की संभावनाएं हैं, जबकि अधिकतम तापमान में कोई बड़ी वृद्धि नहीं होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep